आपका स्वागत है

आज की इस भाग-दौड़  भरी ज़िन्दगी में आपका एक  एक मिनट बहुत ही अमूल्य है. और शादी विवाह के मौके पर तो एक मिनट का भी समय नहीं मिल पाता है,क्योकि शादी की ढेर  सारी तैयारी जो  करनी पड़ती है, येसे समय में रिश्तेदारों को निमंत्रण पर बुलाना सबसे अहम हिस्सा होता है,
और उन्हें निमंत्रण पर  बुलाने के लिए सुन्दर कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए आपको दूर किसी प्रिन्टिंग प्रेस की दुकान पर जाना पड़ता है. हम आपकी इसी परेशानी को देखते हुए शादी का कार्ड आपके घर तक पहुचने का निर्णय किया है. अब आप घर बैठ कर कार्ड की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है,वो भी कार्ड की छपाई के साथ में. जिसकी कीमत  बहुत  ही कम है.

आप आज  ही आडर करे-


FaceBook ID- facebook.com/manishspna
About image
I BUILT MY SITE FOR FREE USING